पठानकोट में लैंडस्लाइड, कॉलेज बस-बाइक का एक्सीडेंट, दो युवक गंभीर जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 11 अगस्त। पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डमटाल की पहाड़ियों में अचानक भूस्खलन होने से सड़क पर एक बड़ा पत्थर आ गिरा। इस दौरान वहां से गुजर रही एक कॉलेज बस और एक बाइक उस पत्थर से टकरा गए। घटना में बाइक दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। साथ ही साथ बस में सवार सभी लोग और बच्चे सुरक्षित हैं। टक्कर के बाद स्कूल बस हाईवे के डिवाइडर पर चढ़ गई, जिससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। वहीं, बाइक पर सवार दो युवक गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Comment