मुंबई में बटर-फ्लाई मुकाबले में अभिषेक के मुकाबले कोई खिलाड़ी ही नहीं उतरा, लुधियाना पहुंचने पर भव्य स्वागत
लुधियाना, 9 अगस्त। स्पेशल चिल्ड्रन समाज के लिए एक बड़ी सीख साबित हो रहे हैं, जो हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर खास मुकाम हासिल कर चुके हैं। इसकी खास मिसाल लुधियाना का नौजवान स्वीमर अभिषेक अरोड़ा है। उस होनहार खिलाड़ी ने अपने शहर की ही कोच सौरभ शर्मा की अगुवाई में मुंबई में हुए स्पेशल चाइल्ड ओलंपिक भारत में हिस्सा लिया।
कोच सौरभ के मुताबिक वहां पंजाब टीम के रिले मुकाबले में अभिषेक भी ब्रांज मैडल का हकदार बना। जिसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। यहां काबिलेजिक्र है कि अपने कोच से ली ट्रेनिंग के चलते मुंबई में अभिषेक ने बटर-फ्लाई मुकाबले में हिस्सा लिया। हालांकि वहां मौजूद तमाम खिलाड़ी उनके मुकाबले उतरने को राजी नहीं हुए। अब यह होनहार युवा स्वीमर अभिषेक अपने प्रदर्शन से बेहद उत्साहित है। इसके बाद साल 2027 में अमेरिका में होने वाले स्पेशल वर्ल्ड ओलंपिक मुकाबले की तैयारी करेगा। मुंबई से लुधियाना पहुंचने पर पंजाब के इन खिलाड़ियों कोच के साथ अभिषेक के पिता सुरेश अरोड़ा पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया। महानगर के बीआरएस नगर निवासी कारोबारी सुरेश बेटे की इस कामयाबी से बेहद जज्बाती नजर आए। उनको भरोसा है कि अमेरिका में होने वाले ओलंपकि लुधियाना का लाल यानि उनका बेटा अभिषेक पंजाब और पूरे देश का नाम रौशन करेगा।
——–