दिल्ली में यह सम्मान डिप्लोमेट्स एंड स्टेट्स बिज़नेस फेयर समिट के दौरान उनको मिला
नई दिल्ली, 7अगस्त। देश में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे डॉ. कमलजीत सोई को ‘रोड सेफ्टी गुरु अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। उनको ‘डिप्लोमेट्स एंड स्टेट्स बिज़नेस फेयर समिट’ के दौरान यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मिला।
इस प्रतिष्ठित समिट में देश-विदेश के राजनयिकों, नीति निर्माताओं, उद्योगपतियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। लुधियाना से ताल्लुक रखने वाले डॉ. सोई को यह सम्मान उनके सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालिक योगदान और जागरूकता अभियानों के लिए मिला।
सम्मान प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा, यह पुरस्कार केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है, जो देश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जीवन बचाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। डॉ. सोई ने पिछले दो दशकों में सड़क सुरक्षा नीतियों, तकनीकी उपायों और जनजागरूकता अभियानों के माध्यम से देश में एक सशक्त रोड सेफ्टी सिस्टम को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
———–