ट्राइडेंट यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह 12 अगस्त को लुधियाना में होगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी और यूटर्न की ओर से होने वाले इस भव्य समारोह के लिए ज्यूरी का गठन

लुधियाना, 8 अगस्त। महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह का आयोजन 12 अगस्त को किया जाएगा। यह भव्य समागम मंगलवार को शाम 7 बजे से महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में होगा।

 

इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल ने बताया कि हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर की हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के सहयोग से कराया जा रहा है। इस समारोह के लिए बाकायदा पांच मेंबरी ज्यूरी का गठन किया गया है। इनमें मैनेजमेंट प्रोफेशनल व लुधियाना मैनेजमेंट एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट वीके गोयल, टायनोर ऑर्थोटिक्स के सीएमडी डॉ.जेपी सिंह और लुधियाना मैनेजमेंट एसोसिएशन की प्रेसिडेंट व पीसीटीई की डीन सुश्री हरप्रीत कंग शामिल हैं।

इनके अलावा ज्यूरी मेंबरों में फियो के पूर्व प्रेसिडेंट व विक्टर फोर्जिंग जालंधर के एमडी अश्वनी कुमार और फियो के प्रेसिडेंट व श्री टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी एससी रल्हन भी शामिल हैं।

———–

Leave a Comment

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच, पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 151 रेलवे स्टेशनों पर जांच की युद्ध नाशियान विरुद्ध का 160वां दिन: 1.2 किलोग्राम हेरोइन, 1.1 किलोग्राम अफीम और 2.3 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ 96 ड्रग तस्कर गिरफ्तार नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 53 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तंजानिया में उद्योग विस्तार के इच्छुक निवेशकों को दिया समर्थन का आश्वासन मुख्यमंत्री ने तंजानिया में 49वें दार-ए-सलाम अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले से लौटे हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल के साथ डीब्रीफिंग सत्र की अध्यक्षता की हरियाणा ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने और ‘गो ग्लोबल’ विजन को आगे बढ़ाने के लिए विदेश सहयोग विभाग की स्थापना की- मुख्यमंत्री तंजानिया के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हुए हस्ताक्षर