वार्ड नंबर 7 के लोगों ने विकास कार्य शुरू होने के कारण लीं राहत की सांस, विधायक का किया धन्यवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 7 अगस्त —

बलटाना के वार्ड नंबर 7 में बुधवार को नगर परिषद द्वारा सड़क व इंटरलॉकिंग टाइल्स की रिपेयर का काम शुरू करवाया गया है। जिसके चलते स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस लीं है। क्योंकि सड़क में जगह जगह गड्ढे पड़े हुए थे और कई जगहों से टाइल्स भी दब गई थी। कई जगह तो सीवरेज दबने के कारण वहां गड्ढा हो गया था। जिस कारण लोगों को बेहद परेशानी झेलनी पड़ रही थी। वार्ड नंबर सात इंचार्ज सुरेश सैनी, परमिंदर सैनी, जिया लाल शर्मा, तेजवन बजाज, गुरमेज कैंथ, परमजीत कौर, कृष्णा देवी, शिमला राणी, बबली, पुष्पा व मिनी आदि ने बताया कि लंबे समय से वह टूटी व गड्ढों से भरी सड़क से परेशान थे। आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता था। बरसात के दिनों में तो लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। क्योंकि पानी भरने के बाद गड्ढों कि गहराई का पता ही नही चलता था। कई जगह सीवरेज ढक्कन दबने के कारण भी सीवरेज ओवरफ्लो हो रही थी। इन समस्याओं के चलते लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। जिसकी शिकायत हलका विधायक को की गई तो उन्होंने वार्ड इंचार्ज व नगर परिषद अधिकारियों की डियूटी लगाकर काम को साथ की साथ शुरू करवा दिया गया है। इस दौरान सुरेश सैनी व अन्य लोगों द्वारा हलका विधायक का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। वहां मौजूद लोगों ने कहा के हमें उमीद है के हमारी बाकी के रुके हुए काम भी जल्द पुरे हो जाएंगे। क्योंकि पिछले लंबे समय से कोई भी वार्ड निवासियों की समस्या नही सुन रहा था।

कोट्स

हमें शिकायत मिली थी के वार्ड नंबर 7 में टाइल्स व कुछ ढक्कन टूटे हुए थे। जिन्हे आज मौसम ठीक होने के चलते रिपेयर करवा दिया गया है। शहर के बाकी कार्यों को भी जल्द करवा दिया जाएगा।

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी