सिंगर हनी सिंह और करन औजला की मुश्किलें बढ़ीं, गीतों में दी गालियां, महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 7 अगस्त। गीतों में गालियां देने पर पंजाबी सिंगर करन औजला और हनी सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दोनों के गानों का पंजाब महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। साथ ही इस संबंधी में कार्रवाई के लिए पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा है। पत्र में दोनों के दो गानों का जिक्र किया गया है। साथ ही कहा गया है कि इससे महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंची है। 11 अगस्त तक इस बारे में पुलिस से आगे की कार्रवाई से संबंधी रिपोर्ट मांगी है। पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने डीजीपी को दो पत्र लिखे हैं। पहले पत्र में कहा गया है कि यो यो हनी सिंह का गाना ‘मिलेनियर’ सोशल मीडिया पर चल रहा है। गाने में उन्होंने महिलाओं के प्रति बहुत ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। दूसरे पत्र में आयोग ने करन औजला के गाने एमएफ गबरू का जिक्र किया है। आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर यह गाना भी चल रहा है। इसमें भी महिलाओं के लिए गलत शब्दावली का प्रयोग हुआ है, जो कि पूरी तरह से एतराज योग्य है।