घर में घुसे बदमाशों ने रेवाड़ी में सीआरपीएफ के रिटायर्ड की गर्दन-छाती तेजधार हथियार से काट लाश बिस्तर पर फेंकी
हरियाणा, 7 अगस्त। हरियाणा के सीएम नायब सैनी की क्राइम को लेकर ‘जीरो-टॉलरेंस’ चेतावनी के बावजूद अपराधी लगातार
‘खाकी-वर्दी’ को चुनौती दे रहे हैं। दस दिन पहले सोनीपल में एक सीआरपीएफ जवान को रास्ते में रोककर गोली मार हत्या कर दी गई थी। अब रेवाड़ी में नकाबपोश हमलावरों ने सीआरपीएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर निहाल सिंह का बेरहमी से कत्ल कर दिया। हालांकि कत्ल की वजह पता नहीं चल सकी।
जानकारी के अनुसार बाइक पर आए दो बदमाशों ने बुधवार-वीरवार रात 2 बजे निहाल सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने तेजधार हथियारों से उनकी छाती और गर्दन काट डाली। कत्ल के बाद उसकी लाश को बिस्तर पर फेंक दिया। मरने से पहले निहाल सिंह ने शोर भी मचाया, लेकिन परिजनों और पड़ोसियों के आने से पहले बदमाश दीवार फांदकर फरार हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक निहाल शरीफ आदमी थे। रेवाड़ी के गांव जैनाबाद निवासी 65 वर्षीय निहाल सिंह के परिजनों के मुताबिक हत्या करने आए बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे।
निहाल सिंह मार्च, 2018 में सीआरपीएफ के एसआई पद से रिटायर हुए थे। फिर 2019 में लकवा हो गया था। उनके दोनों आर्मी बैकग्राउंड से हैं। बड़े भाई आर्मी से रिटायर हैं, जबकि छोटे भाई बीएसएफ से रिटायर हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
——–