हरियाणा में सैनी सरकार को चुनौती, अपराधियों में खत्म हो रहा ‘खाकी-वर्दी’ का खौफ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

घर में घुसे बदमाशों ने रेवाड़ी में सीआरपीएफ के रिटायर्ड की गर्दन-छाती तेजधार हथियार से काट लाश बिस्तर पर फेंकी

हरियाणा, 7 अगस्त। हरियाणा के सीएम नायब सैनी की क्राइम को लेकर ‘जीरो-टॉलरेंस’ चेतावनी के बावजूद अपराधी लगातार ‘खाकी-वर्दी’ को चुनौती दे रहे हैं। दस दिन पहले सोनीपल में एक सीआरपीएफ जवान को रास्ते में रोककर गोली मार हत्या कर दी गई थी। अब रेवाड़ी में नकाबपोश हमलावरों ने सीआरपीएफ के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर निहाल सिंह का बेरहमी से कत्ल कर दिया। हालांकि कत्ल की वजह पता नहीं चल सकी।

जानकारी के अनुसार बाइक पर आए दो बदमाशों ने बुधवार-वीरवार रात 2 बजे निहाल सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खोलते ही बदमाशों ने तेजधार हथियारों से उनकी छाती और गर्दन काट डाली। कत्ल के बाद उसकी लाश को बिस्तर पर फेंक दिया। मरने से पहले निहाल सिंह ने शोर भी मचाया, लेकिन परिजनों और पड़ोसियों के आने से पहले बदमाश दीवार फांदकर फरार हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक निहाल शरीफ आदमी थे। रेवाड़ी के गांव जैनाबाद निवासी 65 वर्षीय निहाल सिंह के परिजनों के मुताबिक हत्या करने आए बदमाशों ने नकाब पहन रखे थे।

निहाल सिंह मार्च, 2018 में सीआरपीएफ के एसआई पद से रिटायर हुए थे। फिर 2019 में लकवा हो गया था। उनके दोनों आर्मी बैकग्राउंड से हैं। बड़े भाई आर्मी से रिटायर हैं, जबकि छोटे भाई बीएसएफ से रिटायर हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

——–

Leave a Comment

हरियाणा सरकार का महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस, लखपति दीदी योजना और स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को बनाया जाएगा स्वावलंबीमुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र की प्रगति को लेकर की बैठक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर लगाने के दिए निर्देश, बैंक ऋण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए हर जिले में महिला छात्रावास की योजना, पहले चरण में चार जिलों में निर्माण प्रक्रिया जारी वर्ष 2025-26 में 2000 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे ‘सक्षम’ आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड

हरियाणा सरकार का महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस, लखपति दीदी योजना और स्वरोजगार से जोड़कर महिलाओं को बनाया जाएगा स्वावलंबीमुख्यमंत्री ने संकल्प पत्र की प्रगति को लेकर की बैठक मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के लिए विशेष शिविर लगाने के दिए निर्देश, बैंक ऋण के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए हर जिले में महिला छात्रावास की योजना, पहले चरण में चार जिलों में निर्माण प्रक्रिया जारी वर्ष 2025-26 में 2000 आंगनबाड़ी केंद्र होंगे ‘सक्षम’ आंगनबाड़ी केंद्रों में अपग्रेड

पंजाब को “अंगदान और प्रत्यारोपण में उभरता राज्य” पुरस्कार मिला निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को NOTTO द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस उपलब्धि के लिए विभाग और एसओटीटीओ टीम को बधाई दी