अजीब मामला : यूपी के साहरनपुर में समाजवादी पार्टी के नेता स्कूली बच्चों को ऐसा ‘ज्ञान’ देने के आरोप में फंसे
चंडीगढ़, 4 अगस्त। देश के सबसे बड़े सियासी-सूबे उत्तर प्रदेश से अजीब मामला सामने आया है। यहां सहारनपुर में एक स्थानीय समाजवादी पार्टी नेता के खिलाफ एक ‘पीडीए पाठशाला’ के दौरान बच्चों को कथित तौर पर राजनीतिकरण वाले अक्षर पढ़ाने के आरोप में केस दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक प्रकाशित एक समाचार में बताया गया कि बच्चों को ए फॉर अखिलेश और बी फॉर बाबासाहेब, डी फॉर डिंपल और एम फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया था। एसपी सिटी व्योम बिंदल के मुताबिक कल्लरपुर गुर्जर गाव निवासी मेन सिंह ने सपा नेता फरहाद आलम गाडा पर एक तथाकथित ‘पीडीए पाठशाला’ में राजनीतिकरण वाले अक्षरों का इस्तेमाल करके पाठ पढ़ाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
यह मामला तब सामने आया जब गाडा के रामनगर स्थित आवास पर कथित तौर पर फिल्माया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया और तेज़ी से वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहे बच्चे कथित तौर पर एक निजी स्कूल के छात्र थे और स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई दे रहे थे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एफआईआर को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने प्रतिक्रिया जताई किअंग्रेजों ने भी पढ़ाई के लिए एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। भाजपा का शिक्षा-विरोधी चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इस बीच, फरहाद गाडा ने अपना बचाव करते हुए कहा कि पीडीए पाठशाला केवल वर्णमाला सिखाने पर केंद्रित नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों को समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों से परिचित कराना था।
—————-