लुधियाना, 4 अगस्त। अखिल भारतीय स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस ने ‘तेरे मेरे सपने’ नाम से एक प्री-मैरिटल काउंस्लिंग सेंटर की शुरुआत की है। नेशनल कमीशन फॉर वुमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर के सहयोग से यह मुहिम चलाई गई है।
यह संवाद केंद्र मॉल एन्क्लेव, सिविल लाइन्स में स्थापित किया गया है। इसका शुभारंभ एनसीडब्ल्यू की मेंबर सुश्री ममता कुमारी और अखिल भारतीय स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस की महिला विंग की अध्यक्ष संतोष जैन ने किया।
आयोजकों ने बताया कि यह केंद्र युवा लड़कों और लड़कियों को पूर्व-वैवाहिक परामर्श देगा, जो एक वैवाहिक संबंध में प्रवेश करने वाले हैं। इनको खुशहाल स्वस्थ विवाहित जीवन का नेतृत्व करने के लिए मार्गदर्शन और परामर्श दिया जाएगा। सीनियर एडवोकेट पीयूष कांत जैन को काउंसलर के रूप में नियुक्त किया गया है। जबकि सुश्री सुनैना जैन ऑल इंडिया स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस की महासचिव सचिव, महिला विंग, सेंटर हैड रहेंगी।
इस अवसर पर, रिचा जैन, महासचिव ऑल इंडिया स्थानकवासी, महिला विंग, संजीव जैन, राजन जैन, सुश्री नीलम जैन कंगारू, आज़ाद जैन, सोनिया जैन, उपमा जैन, मधु जैन, रति मोहिंदरा, जॉय मोहिंदरा, नंदिनी जैरथ, मनु जैरथ, अशोक, पूनम जैन, रचना जैन, रंजू जैन, कांचन जैन, सिम्मी जैन, राकेश जैन आदि मौजूद रहे।
————-