दुखद हादसा : गुरुग्राम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर-कॉन्स्टेबल की यूपी में सड़क हादसे के दौरान मौत, दो जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक केस के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रहे थे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर ने मार दी उनकी कार में टक्कर

हरियाणा, 4 अगस्त। यहां गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच में तैनात दो पुलिसकर्मियों की यूपी के हमीरपुर जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो और पुलिस मुलाजिम जख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की कार में लोहे के पाइप से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मारी थी। बताते हैं कि पुलिस टीम कार से एक केस के सिलसिले में छत्तीसगढ़ जा रही थी। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान झज्जर जिले के गांव तुम्बाहेड़ी के रहने वाले इंस्पेक्टर संजय कुमार (45 साल) और झज्जर के ही सीताराम गेट के निवासी कॉन्स्टेबल अमित (25 साल) के रूप में हुई है। वहीं, एएसआई इंदरजीत (50 साल) और गाड़ी चला रहे हेड कॉन्स्टेबल राजेश (41साल) गंभीर रूप से घायल हो गए।

—————

 

विदेशी गैंगस्टर हैप्पी जट्ट के ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; 25.9 किलोग्राम हेरोइन और पिस्तौल के साथ हेयरड्रेसर गिरफ्तार — आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी जट्ट पर 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं, पंजाब पुलिस उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रियता से प्रयास कर रही है: डीजीपी गौरव यादव — गिरफ्तार आरोपी साजन पिछले दो महीने से ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की खेप प्राप्त कर रहा था: एसपी एएनटीएफ गुरप्रीत सिंह