प्रदेश सरकार राज्य के हर क्षेत्र में निष्पक्ष रूप से करवा रही है विकास कार्य-मंत्री कृष्ण कुमार बेदी नरवाना वासियों के लिए विकास के मामले में 17 अगस्त का दिन वरदान साबित होगा

Chandigarh: Haryana Minister of State for Social Justice and Empowerment, Krishan Kumar Bedi addresses a press conference, in Chandigarh on July 10, 2019. (Photo: IANS)

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़, 3

अगस्त- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा है कि सच्चे जन प्रतिनिधि का एक मात्र धर्म जनसेवा होता है। निस्वार्थ भाव से जनभावनाओं के अनुरूप जनहित के कार्य करवाना और आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही सच्चे एवं सार्थक जनसेवक की पहचान होती है। मौजूदा राज्य सरकार निष्पक्ष तरीके से प्रदेश के सभी क्षेत्रों में संतुलित एवं बराबर विकास कार्य करवा रही है। हरियाणा में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा पंजाब जैसे पडोसी राज्य में भी है। अन्य इलाकों की तरह नरवाना भी भविष्य में विकास का उदाहरण बने, इसके लिए वे दिन-रात प्रयासरत्त हैं।

कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी शनिवार देर सांय नरनावा विधानसभा हलका के गांव डिंडोली में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि 17 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव में जनसमर्थन के लिए नरवाना क्षेत्रवासियों का आभार जताने और करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के लिए पहुंचेंगे।

इस मौके पर मंत्री ने वाल्मीकि चौपाल तथा जिम्म हाल का शिलान्यास किया। इनके निर्माण पर करीब 20 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा मंत्री ने लगभग 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बनने वाले विभिन्न विकास कार्यों की भी घोषणा की। इन सभी विकास कार्यों के एस्टिमेट बनाकर जल्द सम्बन्धित विभागों को भिजवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत को अन्य जरूरी कार्यों के लिए भी कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने 51 लाख रुपये अतिरिक्त अनुदान देने के लिए भी कहा। इस प्रकार गांव में लगभग साढ़े 3 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे।

Leave a Comment

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 155वें दिन पंजाब पुलिस ने 399 जगहों पर छापेमारी की; 116 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 75 एफआईआर दर्ज, 1.7 किलोग्राम हेरोइन और 11.8 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 90 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 155वें दिन पंजाब पुलिस ने 399 जगहों पर छापेमारी की; 116 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 75 एफआईआर दर्ज, 1.7 किलोग्राम हेरोइन और 11.8 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 90 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया