पार्टी चुनाव रिश्ते नहीं, बल्कि पीढ़ियां बचाने के लिए लड़ेगी : करीमपुरी
भाग सिंह अंटाल/रेशम सिंह बाछल
घनौर, 1 अगस्त। बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा हल्का घनौर की बैठक जसपाल सिंह एडवोकेट कोऑर्डिनेटर जिला पटियाला के नेतृत्व में हुई। पंजाब संभालो मुहिम के तहत पटियाला जिले में 15 अगस्त को होने वाले रोष प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए इस दौरान चर्चा की गई।
इस बैठक में क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया। घनौर हल्के और पंजाब के गांवों में हो रहे अत्याचारों, झूठे मुकदमों, मारपीट और न्याय ना मिलने पर गहन विचार किया गया। इस अवसर पर गुरदास सिंह घरडामा, महासचिव जिला पटियाला ने सभी नेताओं, वर्करों व लोगों से अनुरोध किया कि वे रोष प्रदर्शन में पहुंचें।
इस दौरान अवतार सिंह करीमपुरी, अध्यक्ष, बसपा पंजाब, अजीत सिंह भैनी, प्रभारी, पंजाब, बलदेव सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष, पंजाब, जोगा सिंह मान, कोषाध्यक्ष, पंजाब, जसपाल सिंह, एडवोकेट समन्वयक, जिला पटियाला, गुरदास सिंह घरडामा, महासचिव, जिला पटियाला, सुखविंदर सिंह तेपला, अध्यक्ष, घनौर, बलकार सिंह, हरपालपुर, भाग सिंह, मंडोली, अंग्रेज सिंह, बहादुरगढ़, गुरमीत सिंह, उंटसर, राम लाल, रठियां, उपाध्यक्ष, जिला पटियाला, जसवंत पेंटर, घनौर आदि मौजूद रहे।
————