लुधियाना में बारिश से निगम के दावे तो धुले ही, सत्ताधारी पार्टी आप की भी हुई फजीहत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वार्ड 68 के आप कौंसलर के दफ्तर के आगे ही बारिश से हो गया भारी जलभराव, लोगों ने जताया रोष

लुधियाना, 1 अगस्त। शुक्रवार की शाम करीब एक घंटे तेज बारिश ने नगर निगम प्रशासन के दावों को धो डाला। हालात इतने बदतर थे कि सत्ताधारी आम आम आदमी पार्टी के वार्ड 68 के कौंसलर पुष्पेंदर भनोट के चंदर नगर इलाके स्थित दफ्तर के आगे ही भारी जलभराव हो गया। इलाके के लोगों ने रोष जताया कि यह इस इलाके की पुरानी समस्या है। हर साल निगम प्रशासन रोड जालियां साफ कराने के दावे करता है, लेकिन बारिश के दौरान पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है।

———–