लुधियाना, 1 अगस्त। महानगर के सर्कुलर रोड स्थित एसएएन जैन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीज समारोह मनाया गया। इस दौरान विशेष सभा का आयोजन किया गया।
छात्रों और शिक्षकों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस उत्सव में पारंपरिक नृत्य, गीत, गिद्दा और भांगड़ा की एक श्रृंखला प्रस्तुत की गई। मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, पार्षद श्रीमती नंदिनी जयरथ, जेसीआई की अध्यक्ष श्रीमती लीना पुरी, श्रीमती कंचन जैन और श्रीमती भूषण कुमार जैन सहित कई गणमान्य अतिथि भी इस समारोह में शामिल हुए। मेयर ने छात्रों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू चौधरी ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया।