होशियारपुर 1 अगस्त। होशियारपुर में जिले गुरुवार देर रात माहिलपुर कोट फतूही रोड पर गांव पालदी के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में ढाडा खुर्द के सरपंच के इकलौते बेटे समेत दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक माहिलपुर से गांव ढाडा खुर्द जा रहे थे और 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। माहिलपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार थार गाड़ी का टायर अचानक फट गया और गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम होशियारपुर के सिविल अस्पताल से करवाया गया है। हादसा इतना भयानक था कि थार के परखच्चे उड़ गए।
एक ने होशियारपुर तो दूसरे ने लुधियाना में इलाज दौरान दम तोड़ा
गांव ढाडा खुर्द के एक युवक को मौके पर ही सिविल अस्पताल होशियारपुर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे गांव मुखो मजारा के एक युवक को सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और वहां से उसे लुधियाना भेज रेफर कर दिया। लुधियाना में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।