लुधियाना, 31 जुलाई। भगवान महावीर सेवा संस्थान की महिला शाखा द्वारा चुहड़पुर की झुग्गी झोपड़ी में कार्यक्रम कराया गया। यहां संचालित जैन चैरिटेबल सिलाई केंद्र एवं श्री जगत राम दर्शन जैन मेमोरियल विद्या मंदिर से जुड़ी महिलाओं के लिए इस समारोह में तीज पर्व का महत्व समझाया गया।
इस मौके पर सभी बच्चों, बेटियों एवं महिलाओं को उपहार के अलावा खाने पीने व सजाने संवारने का सामान दिया गया। इस मौके पर राकेश जैन व डॉ बबिता जैन ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें अपनी संस्कृति से जोड़ते हैं। साथ ही हमें इकट्ठे होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं। ऐसे कार्य हमेशा इस इलाके में हो, इसके लिए महिला शाखा एवं संस्थान हमेशा सहयोग करेगा। इसी के साथ ही घोषणा की गई कि इस इलाके में ज्यादा से ज्यादा पौधे कैसे लगाएं। इसके लिए एक सर्वे कराया जाएंगा। साथ ही उसकी ग्रोथ पर पेड़ लगाने वालों को विशेष सम्मान और सार्टिफिकेट भी मिलेगा।
इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, महिला शाखा प्रचार प्रसार सचिव डॉ. बबिता जैन, वाची जैन, समाजसेवीका मीना देवी, अंजली वर्मा, खुशी वर्मा, निभा, मोनिका, नंदिनी, आरजू, मानवी, संजना, निधि, जानवी, आदि की खास मौजूदगी रही।
———