औद्योगिक-नगरी लुधियाना में कारोबारियों ने बैठक के दौरान रखीं अपनी समस्याएं
लुधियाना, 29 जुलाई। पंजाब राज्य ट्रेड कमीशन की बैठक महानगर के बचत भवन में हुई। जिसमें कई व्यापारी संस्थाओं के साथ ही पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल भी शामिल रहा।
बैठक की अध्यक्षता अनिल ठाकुर, अध्यक्ष पंजाब राज्य ट्रेड कमीशन और डीटीसी श्रीमती रणधीर कौर ने की। व्यापार मंडल के शिष्टमंडल में ज़िला प्रधान प्रवीण गोयल, ज़िला उप-प्रधान गुरुचरण सिंह, पवन लहर, आयुष अग्रवाल, परवीन शर्मा, अश्वनी महाजन, बीजेपी ट्रेड सैल से हरकेश मित्तल व राजेश गुप्ता शामिल रहे। उन्होंने अपनी मांगें रखते कहा कि पंजाब पहले से ही मंदी के दौर में है। करीब 60 हज़ार छोटे-बड़े व्यापार और 4 लाख करोड़ से भी ज़्यादा का निवेश पंजाब से बाहर जा चुका है। उस पर डोर टू डोर सर्वे से व्यापारियों का सरकार से विश्वास उठ रहा है।
शिष्टमंडल ने चिंता जताई कि पिछले 5-6 महीने से रुके जीएसटी और वैट के रिफंड भी समय पर नहीं दिए जाने पर व्यापारियों में रोष है। हालांकि मीटिंग में आश्वासन मिला कि आने वाले 3 महीनों में जीएसटी के सभी रुके हुए रिफंड बांट दिए जाएंगे। व्यापार मंडल ने वैट के ओटीएस स्कीम के पैंडिंग केस भी जल्द खत्म करने की मांग की।
व्यापार मंडल ने अफसरशाही पर भी कई सवाल उठाए। मसलन, जब भी माल की गाड़ी को जब्त किया जाता है तो उसे 5-6 दिन से पहले नहीं छोड़ा जाता। अंत में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बिगड़ने से व्यापारी डरे हैं। बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम पहले से ही लुधियाना और पंजाब में आकर पंजाब के व्यापारियों को लुभा रहे हैं।
————-