डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद ने प्रशासनिक अधिकारियों को दोटूक हिदायत दी
सोनू टुटेजा
बठिंडा, 29 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के सख्त रवैये को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी ‘एक्शन-मोड’ पर हैं। बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पारे ने इसी बाबत प्रशासनिक अधिकारी की बैठक कर उनको दोटूक हिदायत दीं।
डीसी ने जिले में धान की पराली के उचित प्रबंधन, नशे के विरुद्ध युद्ध, रंगला पंजाब, नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं, सड़क आवंटन आदि के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जारी विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान की पराली के उचित प्रबंधन के लिए नोडल और क्लस्टर अधिकारियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करना अनिवार्य किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) श्रीमती कंचन, अतिरिक्त उपायुक्त (शहरी विकास) श्री नरिंदर सिंह, एसडीएम बठिंडा श्री बलकरण सिंह माहल, एसडीएम तलवंडी साबो श्री पंकज, एसडीएम मौड़ श्री सुखराज सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री रणजीत सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
————