पंजाब सरकार बनाम उतावली जनता ! सीएम सेहत बीमा योजना अभी लागू नहीं, मरीज-तिमारदार करने लगे क्लेम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

योजना का ऐलान कर आप सरकार सही से नहीं समझा पाई, 2 अक्टूबर से बनेंगे 10 लाख के मुफ्त इलाज वाले कार्ड

लुधियाना, 27 जुलाई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने करीब दो हफ्ते पहले चंडीगढ़ में ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ लॉन्च की थी। जिसके तहत पंजाब में हर व्यक्ति के सेहत कार्ड बनने है। जिनसे उन्हें 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।

गौरतलब है कि मान सरकार के ऐलान मुताबिक सेहत कार्ड 2 अक्टूबर से कार्ड बनने शुरू हो जाएंगे। इस योजना में बड़े-बड़े अस्पताल शामिल हैं। सीएम ने कहा था कि पहले लोग पहले नीले-पीले कार्डों के चक्कर में फंसे रहते थे। अब वैसी दिक्कत नहीं आएगी। सूबे की आप सरकार ने इस बाबत बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए, इश्तेहार जारी किए, लेकिन उसमें कार्ड बनाने की तारीख का उल्लेख नहीं किया गया।

———–

 

Leave a Comment