कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे किए जारी
नवीन गोगना
लुधियाना, 26 जुलाई। देश के नामचीन कारोबारी ट्राइडेंट ग्रुप ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने इस दौरान रेवेन्यू, प्रॉफिट और ऑपरेश्नल ग्रोथ में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही ग्रुप की नेट-डैप्थ में 31 करोड़ की कमी आई है, जो कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत बनाती है। कंपनी ने इसी जून को समाप्त तिमाही में 1727 करोड़ का कंसोलिटेड रेवेन्यू दर्ज किया। वहीं, EBIDTA इस तिमाही में 312 करोड़ रुपये रहा। जो पिछली तिमाही से 18.12% और पिछले साल की तुलना में 29.85% अधिक है। ग्रुप का नेट प्राफिट 140 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही से 4.89% और साल दर साल 89.39% की ग्रोथ को दर्शाता है।
ट्राइडेंट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक नंदा ने कहा, Q1FY26 के नतीजे यह साबित करते हैं कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने लगातार मुनाफे में ग्रोथ दर्ज की है। हमने नेट डेबिट में 31 करोड़ की कटौती की है और डेबिट एक्यूटी रेशो को 0.35 पर स्थिर बनाए रखा है। हमारा करंट रेशो 1.87 है, जो पिछली तिमाही के 1.98 के मुकाबले स्थिरता को दर्शाता है। यह हमारे वित्तीय स्वास्थ्य और संतुलित रणनीति का प्रमाण है। नंदा ने आगे कहा कि, हम अपने प्रोडक्ट पाइपलाइन को इनोवेशन और कंज्यूमर-ट्रेंड्स के साथ लगातार मजबूत कर रहे हैं। हाल ही में अमेरिका द्वारा टैरिफ में किए गए बदलाव और भारत-यूके के बीच हुए फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट से हमें आने वाले समय में नए अवसर मिलने की उम्मीद है।
————