मुख्य सड़कों की बदहाली पर जताया रोष, झोटा बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत 21 July : जिले की जर्जर सड़कों को लेकर आम जनता और जनप्रतिनिधियों का आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है। लगातार शिकायतों और अनुरोधों के बावजूद कोई सुधार कार्य शुरू न होने से नाराज होकर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में लोगों ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) कार्यालय के बाहर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक झोटा (बैल) कार्यालय के सामने बांधा गया, जो विभाग की धीमी गति से चल रही कार्यप्रणाली का प्रतीक बना।

 

संजय बड़वासनिया ने कहा कि जिले की अधिकांश मुख्य सड़कों की हालत बेहद खराब है। जटवाड़ा-पुरखास रोड, दिल्ली-बहालगढ़ मार्ग, गोहाना रोड, किलोहड़द से सहजादपुर, सेक्टर 14 व 15 मार्ग और ककरोई चौक जैसे इलाकों में कई-कई फीट गहरे गड्ढे बने हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सड़कों की मरम्मत को लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी के एसई व अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

 

उन्होंने कहा कि सड़कों की इस खराब हालत के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। विभाग की निष्क्रियता और प्रशासन की उदासीनता के चलते प्रदर्शन करना मजबूरी बन गया है। झोटे की धीमी चाल से विभाग के कामकाज की तुलना कर उन्होंने तंज कसा कि “जैसे झोटा धीरे चलता है, वैसे ही विभाग का काम भी रेंगते हुए चल रहा है।”

 

प्रदर्शन के दौरान सतवीर निर्माण, कांग्रेसी नेता बलराम जांगड़ा, बिन्नी भारद्वाज, डॉ. आजाद, अंतिम, प्रवेश खत्री, कर्मवीर सरोहा, प्रवीण जाहरी, संदीप, सुरजीत, पवन शर्मा और राहुल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment