राई की छोरियों का वॉलीबॉल में दबदबा, 16 लड़कियों का नेशनल स्कूल गेम्स के लिए चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

21 July : हाल ही में असम के MBRS स्कूल में आयोजित IPSC वॉलीबॉल प्रतियोगिता में राई स्पोर्ट्स स्कूल की बेटियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में कुल 15 लड़कियों का चयन राष्ट्रीय स्कूल खेलों (नेशनल स्कूल गेम्स) के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में देश भर से लगभग 270 खिलाडियों ने हिस्सा लिया !

U-14 वर्ग में अंशु, दिव्या, नेहल, राधिक और तमन्ना का चयन नेशनल स्कूल गेम्स के लिए किया गया। इस वर्ग की “बेस्ट प्लेयर ट्रॉफी” अंशु को दी गई, जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

U-17 वर्ग में अनु, हिमांशु, अपूर्वा, मेघा, अनुष्का और सगुन ने अपनी जगह बनाई। अनु को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए “U-17 बेस्ट प्लेयर ट्रॉफी” से नवाजा गया।

U-19 वर्ग में मनप्रीत, संचिका, भावना और कोमल का चयन राष्ट्रीय स्कूल खेलों के लिए किया गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को आगे बढ़ाया।

विद्यालय की खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्राचार्या ने दी बधाई, कुलपति ने बताया बेटियों की जीत

विद्यालय की छात्राओं द्वारा खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किए जाने पर विद्यालय की प्राचार्या मौसमी घोषाल ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी। वहीं, हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई के कुलपति अशोक कुमार ने इसे विद्यालय की बेटियों की गौरवपूर्ण जीत करार दिया। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

Leave a Comment