पूर्व सरपंच रामनिवास गिरफ्तार, ₹5000 का इनामी, डंकी के रास्ते भागकर गया था अमेरिका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पुलिस ने एयरपोर्ट से किया राउंडअप, साथी मनजीत अभी भी फरार

 

पीपली गाँव खरखौदा (सोनीपत ), 21 जुलाई – पीपली गांव के पूर्व सरपंच रामनिवास उर्फ निवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर ₹5000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। रामनिवास को एयरपोर्ट पर उस समय पकड़ा गया जब वह अमेरिका से लौटकर भारत आया। उसे सेक्टर-7 की सीआईए टीम ने इंचार्ज अजय धनकर के नेतृत्व में गिरफ्तार किया।

 

क्या था मामला:

23 मई 2023 को पीपली गांव में एक नया शराब ठेका खुला था जिसे धर्मेंद्र (मांडठोड़ी निवासियों ) नामक व्यक्ति ने अजय (रेवाड़ी निवासी) के साथ मिलकर शुरू किया था। रामनिवास, जो पहले गांव का सरपंच रह चुका है, ने ठेके के सेल्समैन सुरेंद्र को धमकी दी कि यदि उसे पैसे नहीं दिए गए तो वह ठेका नहीं चलने देगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान रामनिवास घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

इलाज़ के बाद 2023 में भाग गया था अमेरिका

 

इलाज के बाद रामनिवास जम्मू की ओर चला गया और वहां से अवैध तरीके से (डंकी रूट) अमेरिका भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों और इस ताजा मामले को देखते हुए उस पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था।

 

पुलिस की कार्रवाई:

रामनिवास जैसे ही अमेरिका से भारत लौटा, सीआईए टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया। फिलहाल पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

 

साथी अभी फरार:

इस मामले में रामनिवास का एक साथी मनजीत अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Comment