गोहाना, 21 जुलाई। सहायक रोजगार अधिकारी गोहाना विनोद कुमार ने बताया कि रोजगार विभाग के द्वारा 21 जुलाई से 25 जुलाई तक व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चो को यह समझना है कि वो कैसे स्कूली स्तर पर इस प्रतिस्पर्धा के समय में अपने सही कैरियर का चुनाव करें।
उन्होंने बताया सहायक रोजगार कार्यालय गोहाना के द्वारा गांव गढ़ी उज्जाले खॉ के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चो को यह समझया गया कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का है। इसलिए सही कैरियर का चुनाव ओर भी महत्व पूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी स्कूली स्तर से ही अपने सहीे कैरियर का चुनाव करें। क्योंकि विद्यार्थी जीवन उर्जा से भरा हुआ होता है। वे कठिन परिश्रम व लगातार अभ्यास से सफलता प्राप्त कर सकते है। वर्तमान समय में बैकिंग, बीमा सेक्टर, हेल्थ सेक्टर व पैरा मेडिकल सेक्टर में योग्य उम्मीदवारों की काफी मांग है।
उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालय समय-समय पर निजी क्षेत्र के बच्चों को समयोजित करवाने के लिए रोजगार मेले लगाता है। जिस का लाभ सभी को उठाना चाहिए। उन्होंने रोजगार विभाग के द्वारा चलाई जा रही सक्षम युवा योजना व भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजना क बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनीता, डॉ. रचना, जगजीत, प्रियंका, हरीश, रोजगार कार्यालय से गुलशन व अन्य मौजूद रहे।