विकास कार्यों के लिए इंजीनियरिंग विभाग को सौंपी यह जमीन यूटी प्रशासन ने
राजेंदर जादौन
चंडीगढ़, 21जुलाई। ट्राई-सिटी के सैक्टर-53 और 54 में सड़क के किनारे सरकारी जमीन पर बनी वर्षों पुरानी फर्नीचर मार्केट से अवैध कब्जे हटाए गए हैं। इनको हटाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई अब पूरी हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्बारा पूरी फर्नीचर मार्केट को गिरा दिया गया है। इस दौरान पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर डिपार्टमेंट और अन्य संबंधित विभागों के साथ ही तीनों एसडीएम की तैनाती की गई थी। खाली कराई जमीन की बाजार कीमत लगभग 400 करोड़ रूपए आंकी गई है। डीसी के अनुसार लंबे समय से 10-12 एकड़ जमीन में गैर कानूनी तरीके से फर्नीचर मार्केट बनी थी। इस जमीन को अब इंजीनियरिंग विभाग को सौंपा गया है। आगे चलकर इस जमीन का इस्तेमाल शहर की सड़क, सीवरेज, पार्क और दूसरी विकास योजनाओं में किया जाएगा।
दूसरी तरफ, दुकानदारों ने बताया कि वो करीब 25 साल से फर्नीचर मार्केट में दुकान चला रहे थे। प्रशासन जो दूसरी जगह जगह दे रहा है, वो काफी कम है और उसका किराया काफी ज्यादा है।