कॉलोनाइजर को पहले जारी की जाली एनओसी, फिर पटवारी व आरटीआई एक्टिविस्ट करने लगे ब्लैकमेल, मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 जुलाई। लुधियाना में पटवारी व बीडीपीओ ऑफिस के मुलाजिम ने पहले कॉलोनाइजर को जाली एनओसी जारी कर दी। फिर आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ मिलकर ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया। थाना जगराओं सिटी की पुलिस ने न्यू शिमलापुरी गोबिंद नगर के इंद्रजीत सिंह की शिकायत पर डाबा रोड के रछपाल सिंह और पटवारी जगतार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपी रछपाल सिंह आरटीआई एक्टिविस्ट है। जबकि दूसरा आरोपी जगतार सिंह जगराओं बीडीपीओ ऑफिस में पटवारी तैनात है। शिकायतकर्ता की फर्म एलीसियन इंफ्रा की और से एलीसियन वैली नामक प्रोजेक्ट गांव अगवाड़ गुजरां जगराओं में बनाया जा रहा है। उक्त टाउनशिप ग्लाडा से पास करवाई गई है। जिसमें 13 एनओसी अलग अलग विभागों से ली गई और ग्लाडा में जमा करवाई। लेकिन उसमें से एक एनओसी के बदले उन्हें जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया।

बीडीपीओ ऑफिस से जारी हुई एनओसी
शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने बीडीपीओ जगराओं ऑफिस से एनओसी लेनी थी। जिसके चलते वे अपनी टाउनशिप की फाइल लेकर बीडीपीओ ऑफिस गए। जहां पर उनकी मुलाकात ऑफिस के मुलाजिम मनदीप से हुई। जिसने एनओसी दिलाने के लिए पटवारी जगतार सिंह से मुलाकात करवाई। पटवारी ने उन्हें बिना किसी परेशानी के एनओसी मिलने का वादा किया। 21 मार्च 2025 को मनदीप ने व्हाट्सएप पर बीडीपीओ की तरफ से ग्लाडा को जारी की एनओसी की कॉपी भेज दी। इंद्रजीत ने ऑफिस जाकर एनओसी ली और ग्लाडा ऑफिस जमा करवा दी।

बीडीपीओ के नाम तैयार कर डाली फर्जी एनओसी
जिसके बाद 29 मार्च को पटवारी जगतार सिंह उनके ऑफिस आया और उन्हें एनओसी दिखाने की बात कही। फिर शिकायतकर्ता को बीडीपीओ ने ऑफिस बुला लिया। जहां जाकर बीडीपीओ ने एनओसी देखकर कहा कि यह फर्जी है, जबकि उस पर किए हस्ताक्षर भी उसके नहीं है। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने ग्लाडा ऑफिस में सूचित किया।

पटवारी ने कहा आरटीआई एक्टिविस्ट को देनी पड़ेगी मोटी रकम
शिकायतकर्ता के अनुसार उसने पटवारी जगतार सिंह से बात की तो उसने कहा कि आरटीआई एक्टिविस्ट रछपाल सिंह गाबड़िया द्वारा उसकी शिकायत बीडीपीओ को की गई है। उसे मोटी रकम देनी पड़ेगी। शिकायतकर्ता अनुसार सवाल यह है कि बिना आरटीआई डाले आखिर रछपाल के पास एनओसी की कॉपी कैसे गई। जिससे पता चला कि अधिकारी गैंग बनाकर उक्त ठगी का कारोबार चला रहे हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रछपाल गाबड़ियां द्वारा उनके प्रोजेक्ट का नाम लेकर लोगों में बदनाम करना शुरु कर दिया और कहा कि अगर उसे दो करोड़ न मिले तो वे शिकायतें करेगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि रछपाल गाबड़ियां द्वारा पहले भी आरटीआई डालकर कई लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे प्लॉट लिए गए हैं।

पहले से ही रोपड़ जेल में बंद है एक आरोपी
कुछ दिन पहले ही आरटीआई एक्टिविस्ट रछपाल सिंह गाबड़िया को धोखाधड़ी व जालसाजी केस में मोहाली पुलिस की और से गिरफ्तार किया था। उस पर अपनी पहचान गलत बताकर और झूठे व जाली दस्तावेजों का प्रयोग करके बैंक से लाखों रुपए का लोन लेने के आरोप है। वह अभी रोपड़ जेल में बंद है। जबकि पटवारी जगतार सिंह की पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Comment

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण चंडीगढ़, 21 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सड़क तंत्र सुदृढ़ीकरण को लेकर की बैठक अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता से सुदृढ़ करने के दिए निर्देश सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्ता से किया जाए पूर्ण चंडीगढ़, 21 जुलाई — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में सड़क तंत्र को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अंतर्राज्यीय सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा में प्रवेश करने वाली सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मुख्यमंत्री आज यहां प्रदेश में सड़कों के नवीनीकरण व मरम्मत से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत एवं विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए और गुणवत्ता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही मोबाइल ऐप की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि हर विभाग अपनी सभी सड़कों को शत-प्रतिशत चिह्नित कर जल्द से जल्द ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिए कि मोबाइल ऐप सरल होनी चाहिए ताकि आमजन उसका आसानी से उपयोग कर सके। इस एप्लीकेशन में आमजन प्रदेश में क्षतिग्रस्त सड़कों या सड़कों में गड्ढों की शिकायत दर्ज कर सकेंगे, इससे त्वरित निपटान सुनिश्चित करते हुए सड़कों का सुधार किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री यश गर्ग और हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकेश कुमार आहुजा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।