सैनी सरकार का क्राइम को लेकर ‘जीरो-टॉलरेंस’ का नतीजा सोनीपत में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश काबू किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोपी बदमाश गोलू 5 हजार का इनामी, यूपी पुलिस ने भी किया था एनकाउंटर, शामिल रहा है दर्जन भर वारदातों में

हरियाणा, 20 जुलाई। सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की क्राइम को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति से हरियाणा पुलिस के हौंसले बुलंद हैं। सोनीपत जिले में केएमपी एक्सप्रेसवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के सरगना को स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक इनामी बदमाश पर लूट के कई मामले दर्ज हैं, पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। आरोपी दानिश उर्फ गोलू यूपी में भी गैंगस्टर रहा है और भी मुठभेड़ में उसको गोली लगी थी। अब हरियाणा में बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। सूचना मिलने पर एंटी गैंगस्टर यूनिट ने अजय धनखड़ की अगुवाई में जखोली टोल पर उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिससे उसके पैर में गोली लगी और उसे काबू कर लिया गया। उसे अस्पताल, में भर्ती कराया गया।
गोलू अपने साथियों शावेज और शहाबुद्दीन के साथ मिलकर ट्रक ड्राइवरों से लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने दानिश पर 5 हजार रुपये का इनाम रखा था। उसके साथी शावेज को पहले ही कुंडली थाना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। उसकी सूचना पर ही पुलिस ने दानिश को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो मुठभेड़ हुई। गिरोह अब तक 12 से अधिक लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
———-

Leave a Comment