सैनी सरकार का बड़ा एक्शन, गुरुग्राम में जमीन बेचने पर चार नायब तहसीलदार पर एफआईआर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आरोप, एचएसवीपी की जगह पर काट दिए 22 प्लॉट, एंटी करप्शन ब्यूरो को मिली थी कंप्लेंट

गुरुग्राम, 19 जुलाई। हरियाणा की सैनी सरकार के करप्शन के खिलाफ जारी अभियान के दौरान अब एक और बड़ी कार्रवाई की गई। यहां हीरो होंडा चौक के पास डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से बेचने के मामले में पुलिस ने चार नायब तहसीलदार, एक पटवारी और एचएसवीपी के कर्मचारियों समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक यह जमीन पूर्व उद्योगपति राकेश बत्रा ने कथित तौर पर कादीपुर तहसील स्टाफ के साथ मिलीभगत करके बेच दी। हरियाणा शहरी विकास परिषद ने इस जमीन का अधिग्रहण सैक्टर-37 के औद्योगिक क्षेत्र के विकास और बादशाहपुर नाले को चौड़ा करने के लिए किया हुआ था। यह मामला तब सामने आया, जब रेवाड़ी निवासी प्रवीण राव ने पिछले साल मई महीने में एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दी।

उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि साल 2022 में डीएलएफ निवासी राकेश बत्रा ने गुरुग्राम नगर निगम, कादीपुर तहसील और एचएसवीपी के अधिकारियों और कर्मचारियों से साथ मिलकर अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी और फिर उसे बेच डाला। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। जांच में सामने आया कि राकेश बत्रा ने कादीपुर तहसील कर्मचारी से मिलीभगत कर ली और फिर पांच एकड़ जमीन पर 22 प्लॉट काट दिए और इन प्लॉट को अलग-अलग लोगों को बेच दिया था।

———–