हरियाणा : पांच दिन से लापता चार लोगों की लाशें सिरसा में नहर से मिली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नहर की तलहटी में पड़ी थी उनकी बोलेरो गाड़ी, अंदर बंद थे चारों के शव

हरियाणा, 18 जुलाई। यहां सिरसा में शुक्रवार को राजस्थान जाने वाली राज कैनाल से चार लोगों की लाशें मिलीं। पांच दिन पहले चारों लोग बोलेरो गाड़ी से निकले थे, लेकिन फिर घर नहीं लौटे थे। उनके मोबाइल फोन भी बंद हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक लापता लोगों के परिजनों ने पुलिस के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से तलाश की। आखिरकार उनकी लोकेशन राज कैनाल के पास मिली। गोताखोरों को बुलाकर कैनाल में सर्च अभियान चलाया गया तो उनकी बोलेरो गाड़ी तलहटी में डूबी मिल गई। चारों के शव अंदर बंद थे। गोताखोरों ने किसी तरह गाड़ी को हिलाया तो ड्राइवर सीट से एक शव ऊपर निकल आया। इसके बाद गाड़ी से तीन शव और मिल गए।

क्रेन मंगाकर गाड़ी को बाहर निकाला गया। चारों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में रवींद्र उर्फ चौथ राम (50), विनोद उर्फ बिंदर (35), रायसिंह (28) निवासी कालुआना गांव, डबवाली, हरियाणा और बलबीर (55) राजस्थान के गणेशगढ़ का रहने वाला था। चारों की मौत कैसे हुई, कहीं यह हत्या तो नहीं या फिर हादसा हुआ, पुलिस कई एंगल पर मामले की जांच कर रही है।

——-