पंजाब 18 जुलाई। पंजाब में 22 नशा मुक्ति केंद्रों के जरिए ड्रग्स की अवैध बिक्री और उससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय जालंधर जोनल की टीम ने शुक्रवार को चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई में कुल 4 ठिकानों पर छापेमारी की। सुबह से ही से सर्च शुरू की गई है। बता दें कि ये केस पहले विजिलेंस पंजाब के पास चल रहा था। जिसे अब ईडी जालंधर ने टेकओवर किया और मामले की तह से जांच शुरू कर दी है। कुछ नए तथ्यों के आधार पर मुंबई सहित 4 जगह पर ये रेड की गई।
7 माह पहले सुर्खियों में आया था मामला
दरअसल, यह मामला 7 महीने पहले सुर्खियों में आया था, जब पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने चंडीगढ़ निवासी डॉ. अमित बंसल को गिरफ्तार किया था। अमित बंसल पर आरोप था कि वह 22 निजी नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली एडनोक-एन (ब्यूप्रेनोर्फिन और नालोक्सोन) गोलियों का दुरुपयोग कर रहे थे और इन्हें बाहर अवैध रूप से बेचते थे। इसी मामले में लुधियाना की ड्रग इंस्पेक्टर रूपप्रीत कौर को भी सह-आरोपी बनाया गया था, जिसकी गिरफ्तारी तब लंबित थी।
नशा छुड़ाओं केंद्रों की दवा बाहर बेचते थे
जांच में सामने आया था कि ये गोलियां नशा छुड़ाने वाले मरीजों की सूची में शामिल लोगों की बजाय बाहर के नशे के आदी लोगों को बेची जा रही थीं। विजिलेंस की कार्रवाई के दौरान लुधियाना स्थित सिमरन अस्पताल और अन्य नशा मुक्ति केंद्रों से हजारों गोलियां और करीब 90 हजार रुपए नकद बरामद हुए थे। इसके बाद जालंधर और पटियाला में भी डॉ. बंसल के नशा मुक्ति केंद्रों पर केस दर्ज हुए।