लुधियाना में पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने किया ऐलान
लुधियाना, 18 जुलाई। आखिरकार हलवारा एयरपोर्ट के शुरु होने का वक्त आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को हलवारा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को लुधियाना में यह जानकारी पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बचत भवन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने इस दौरान बताया कि फ्लाइट्स के शैड्यूल के बारे एयर इंडिया विस्तारा एयरलाइन्स प्रथम चरण में दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करेगी। पहले हफ्ते में दो फ्लाइट्स दिल्ली अप डाउन करेगी। उसके बाद ट्रैफिक के अनुसार उड़ानों की संख्या पर काम होगा। यहां उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद रहते हुए संजीव अरोड़ा ने इस एयरपोर्ट को शुरु कराने के लिए लगातार प्रयास किए। आखिरकार उनकी मेहनत रंग ले आई।
कारोबारियों के कोट्स—–
–डाइंग एसोसिएशन के प्रवक्ता राहुल वर्मा ने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट के जल्द उद्घाटन की घोषणा लुधियाना और पंजाब वासियों के लिए उत्साहित
करने वाली बड़ी बात है। इसमें सूबे के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा का प्रयास भी सराहनीय है।
–होलसेल गारमेंट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संजू धीर बोले कि लंबे समय से लुधियानवियों ही नहीं, तमाम पंजाबियों को हलवारा एयरपोर्ट शुरु होने का इंतजार था। अब इसके उद्घाटन का ऐलान खासकर कारोबारियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है।
–ज्यूलर्स एसोसिएशन के प्रधान आनंद सीकरी ने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट शुरु होने से विशेषकर अन्य राज्यों में कारोबार के सिलसिले में जाने वालों को विशेष लाभ मिलेगा। लुधियाना को इसके माध्यम से देश-दुनिया में और बड़ी पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
–लुधियाना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पूर्व निदेशक, आर्किटेक्ट संजय गोयल ने हलवारा में बहुप्रतीक्षित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह न केवल लुधियाना के लिए, बल्कि पूरे पंजाब राज्य के लिए बहुत गर्व की बात है। हलवारा में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के चालू होने से व्यापार, उद्योग और पर्यटन के लिए अपार अवसर खुलेंगे।
———