जींद में सरपंच की लाइसेंसी पिस्तौल छीन उनके सिर में गोली कर दिया कत्ल, कत्ल की वजह नहीं पता चली
हरियाणा, 18 जुलाई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते दिनों ही फिर अपराधियों को चेतावनी दी थी कि वे हरियाणा छोड़ जाएं, वर्ना मारे जाएंगे। इसके बावजूद बेखौफ बदमाशों ने जींद में सरपंच रोहताश की लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उससे ही सिर में गोली मारकर उनका कत्ल कर दिया। हालांकि कत्ल की वजह नहीं पता चल सकी।
जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने सरपंच रोहताश को रास्ते में घेरकर धक्का-मुक्की की। फिर गोली मारकर उनकी लाइसेंसी पिस्तौल वहीं फेंक गए। सिर में गोली लगने की वजह से सरपंच मौके पर ही मौत हो गई। मरने से पहले सरपंच ने पुलिस हेल्पलाइन डायल-112 पर कॉल कर मदद मांगी थी। जिसमें उन्होंने पुलिस को कहा था कि कुछ लोग मेरे साथ हाथापाई कर रहे हैं। उन्होंने मेरा लाइसेंसी पिस्तौल छीन लिया है, मुझे बचा लो। हालांकि जब तक पुलिस वहां पहुंची तो सरपंच की हत्या हो चुकी थी।
वारदात की सूचना के बाद सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जींद के डीएसपी संजय कुमार के मुताबिक संदेह के आधार पर तीन-चार लड़कों को हिरासत में लिया है। वहीं हत्या के बाद गांव के लोगों में आक्रोश है। जुलाना के पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा और खरकरामजी निराकार मंदिर के महंत सुखबीर दास भी अस्पताल पहुंचे, जहां सरपंच का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। रोहताश मूल रूप से सोनीपत के शामड़ी गांव के रहने वाले थे, जो 30 साल से वह चाबरी गांव में रह रहे थे। गांववालों के मुताबिक वह मिलनसार मिजाज के थे और उनकी किसी से रंजिश नहीं थी।