Listen to this article
कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे फतेहाबाद से, हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर फटा टायर
हरियाणा, 18 जुलाई। यहां जींद में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों का कैंटर पलट गया। जिसमें सवार 22 श्रद्धालु घायल हो गए। हालांकि कुछ को मामूली चोटें आईं।
जानकारी के मुताबिक घायलों को नरवाना सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। दरअसल फतेहाबाद जिले के बिगड़ गांव के 25 युवा वीरवार शाम हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए निकले थे। आधी रात के करीब हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे नरवाना के बद्दोवाल गांव के पास कैंटर बेकाबू होकर पलट गया।
हादसे में सभी श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को नरवाना के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। नरवाना के सदर थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। इस हादसे में 14 लोगों को ज्यादा चोटें आईं, जबकि बाकी मामूली घायल हुए। बताते हैं कि गाड़ी का टायर फटने के कारण हादसा हुआ। मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा।
———