फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर, कई दिन से मिल रहीं बम-थ्रेट
नई दिल्ली, 18 जुलाई। यहां आए दिन स्कूल, कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली के पश्चिम विहार में रिचमंड ग्लोबल स्कूल को बम की धमकी मिली। बम की धमकी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के मुताबिक पिछले तीन दिनों में दिल्ली के दस स्कूलों और एक कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।
पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार तड़के बम होने की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं रोहिणी के सैक्टर तीन स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली के पांच निजी स्कूलों को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने सभी सूचनाओं को झूठा करार दिया था। लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों में बम रखे होने की धमकी दी गई।
उधर, राजधानी दिल्ली के बाद भारत का सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बंगलूरू के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद वहां का प्रशासन सतर्क हो गया। बंगलूरू पुलिस के मुताबिक आरआर नगर और केंगेरी सहित बेंगलुरु शहर के 40 निजी स्कूलों को आज बम की धमकी भरे ईमेल मिले। जिसके बाद शहर के सभी स्कूलों में तलाशी और जांच शुरू की गई।
———-