डीएसपी के इकलौते बेटे की हादसे में मौत, साथी गंभीर जख्मी, टायर फटने से बिगड़ा कार का संतुलन,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला 13 जुलाई। पटियाला के डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह के इकलौते बेटे एकमवीर की संगरूर जिले के भवानीगढ़ के पास फग्गूवाल गांव में बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में उसका एक साथी हरजोत सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल हरजोत के चीखने-चिल्लाने की आवाज से राहगीर एकत्र हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस कंट्रोल रुम को सूचित किया गया। दोनों युवकों को वरना कार से बाहर निकाला गया और सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने एकमवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी हरजोत की हालत गंभीर होने के कारण उसे राजिंदरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर ट्रैफिक बाधित हो गया। पुलिस कर्मियों ने सुबह तक रास्ता क्लियर करवा दिया।

संगरूर से वापस लौट रहा था एकमजीत सिंह

जानकारी के अनुसार, डीएसपी सतनाम सिंह का बेटा एकमवीर सिंह संगरूर में एक समारोह में शामिल होने के बाद अपने साथी हरजोत के साथ पटियाला वापस लौट रहा था। रात करीब 1.30 बजे जब वे भवानीगढ़ के फग्गूवाल के पास पहुंचे, तो उनकी कार का टायर फट गया और वरना कार पुल पर पलट गई। भवानीगढ़ के एसएचओ ने बताया कि डीएसपी सतनाम सिंह के बेटे की मौत हो गई है और दूसरा घायल पटियाला में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि “कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई।

Leave a Comment