टोर शौकीना दी : चंडीगढ़ में फैंसी व्हीकल नंबर 0001 बिका 31 लाख रुपये में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इतनी रकम में आप खरीद सकते हैं लग्जरी गाड़ी

चंडीगढ़, 12 जुलाई। देश-दुनिया के नक्शे पर अपनी खास पहचान रखने वाले सिटी-ब्यूटीफुल में रहने वालों के को महंगी गाड़ियां रखने का शौक भी है। इसके साथ चंडीगढ़ में फैंसी शानदार व्हीकल नंबर लेने वालों की कमी भी नहीं है।

जानकारी के मुताबिक व्हीकलों के ऐसे ही फैंसी नंबरों की नीलामी से यूटी प्रशासन मई 2023 से जुलाई 2025 के बीच 23 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुका है। गौरतलब है कि इन नीलामियों में सबसे ज्यादा पसंद किया गया नंबर 0001 रहा। मई 2025 में जब CH01 CZ 0001 नंबर की नीलामी हुई तो ये नंबर 31 लाख रुपए में बिका। यह अब तक का सबसे महंगा बिकने वाला नंबर है, जिसकी कीमत में लग्जरी गाड़ी खरीदी जा सकती है।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलेगी सब्सिडी !

दूसरी तरफ यूटी प्रशासन फिर से इलैक्ट्रिक चारपहिया गाड़ियों पर सब्सिडी देने की योजना बना रहा है। पहले 2022 में शुरू हुई इलैक्ट्रिक वाहन पॉलिसी में एक तय संख्या तक सब्सिडी दी गई थी, जिसके बाद योजना रोक दी गई थी। अब विभागीय बैठक में इसे दोबारा शुरू करने पर सहमति बनी है। जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

———

 

Leave a Comment