लुधियाना वैस्ट उप चुनाव में हार के बाद भाजपा से युवा-वर्ग जोड़ने की कवायद, विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी बनाए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एबीवीपी के स्थापना दिवस पर लुधियाना इकाई की घोषणा, अमित गोयल अध्यक्ष, साकेत शर्मा मंत्री नियुक्त

लुधियाना, 11 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के लुधियाना वैस्ट विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में हारने के बाद संगठन को सक्रिय करने की कवायद शुरु हो गई है। युवाओं, विशेषकर विद्यार्थियों पर फोकस करते हुए ‘युवा-शक्ति’ को साथ जोड़ने की पहल की गई है।

यहां एबीवीपी के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के मातृ-संगठन आरएसएस के लुधियाना विभाग प्रचारक कन्हैया प्रताप मुख्य अतिथि और एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रशांत गौतम विशेष अतिथि रहे। मुख्य अतिथि कन्हैया प्रताप ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष की ओर तेज़ी से अग्रसर है। युवा शक्ति ही किसी भी राष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करती है और आज के समय में छात्र संगठन इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

विशेष अतिथि डॉ. प्रशांत गौतम ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसकी स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी। यह संगठन बीते 77 वर्षों से छात्रहित और राष्ट्रहित में सतत कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के समापन पर चुनाव अधिकारी कंवलजीत सिंह द्वारा सत्र 2025–26 के लिए विद्यार्थी परिषद की लुधियाना महानगर इकाई की घोषणा की गई। जिसमें अमित गोयल को महानगर अध्यक्ष और साकेत शर्मा को महानगर मंत्री नियुक्त किया गया।

————

Leave a Comment