बच्ची संग ट्रेन के आगे कूदी महिला, पति के अवैध संबंध की चैट पढ़कर किया सुसाइड

बच्ची संग ट्रेन के आगे कूदी महिला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पटियाला 11 जुलाई। पटियाला में एक महिला ने 9 महीने की बच्ची को गोद में लेकर मालगाड़ी के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया है। ट्रेन के लोको पायलट ने हादसे के तुरंत बाद पटियाला रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को सूचित किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां महिला और बच्ची का शव नहीं था> लेकिन रेलवे लाइनों पर काफी खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पता किया तो लोगों ने बताया कि महिला और उसकी बच्ची के शव को उसके परिजन ले गए। लोगों के मुताबिक मां-बेटी के शव की हालत बहुत खराब थी। लोगों को रेल पटरी पर महिला और बच्ची के शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े मिले। मृतक महिला की पहचान गांव धामू माजरा निवासी गुरप्रीत कौर (24) और 9 महीने की रवनीत कौर के रूप में हुई है। जीआरपी एसएचओ जसविंदर सिंह ने कहा कि जैसे ही हमें घटना का पता चला तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन पहले ही गुरप्रीत के परिजन उसका और बच्ची रवनीत का शव वहां से ले जा चुके थे।
5 वर्ष पहले महिला ने की थी लव मैरिज
घटना की जांच की तो पता चला कि गुरप्रीत कौर की 5 वर्ष पहले धमेंद्र नाम के युवक के साथ लव मैरिज थी। परिजनों ने बताया कि 4 साल तक दोनों की अच्छी बनी। अब धमेंद्र जिस जगह नौकरी करता था वहीं किसी अन्य महिला के साथ संबंधों में था। रोजाना उसके घर पर लड़ाई झगड़ा होता था। गुरप्रीत कौर इस बात का शक था। धमेंद्र के फोन पर किसी रिश्तेदार का फोन आया था और वह उनकी बात पत्नी गुरप्रीत के साथ करवा रहा था कि अचानक मोबाइल की स्क्रीन पर महिला के साथ चैटिंग खुल गई। गुरप्रीत ने चैटिंग पढ़कर धमेंद्र को काफी खरी खोटी सुनाई। गुस्से में आए धमेंद्र ने उसके थप्पड़ मार दिया जिसके बाद गुरप्रीत बच्ची को लेकर माल गाड़ी ट्रेन के आगे कूद गई।

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।