भाग सिंह अंटाल
घनौर, 7 जुलाई। भगवान वाल्मीकि मंदिर घनौर में डॉ. बीआर अंबेडकर मूलनिवासी फ्रंट के अध्यक्ष परमजीत सिंह मट्टू की अगुवाई में बैठक हुई। जिसमें एससी और बीसी समुदायों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर फ्रंट की महिला विंग की स्थापना की गई। इसी कड़ी के तहत घनौर से परविंदर कौर को घनौर से अध्यक्ष, बलजिंदर कौर को घनौर से उपाध्यक्ष, संदीप कौर को गांव सलेमपुर जट्टां से अध्यक्ष, बलजिंदर कौर को गांव खानपुर गंडियां से अध्यक्ष, जसवीर कौर को गांव उक्सी खालसपुर से अध्यक्ष, रानी को गांव लखोमाजरा से अध्यक्ष और मनजीत कौर को गांव उलाना से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
मट्टू ने फ्रंट सदस्यों के साथ मिलकर नव-नियुक्त महिला विंग अध्यक्षों को सिरोपा देकर सम्मानित कर नियुक्ति पत्र जारी किए। मट्टू ने कहा कि यह केवल बाबा साहेब जी द्वारा लिखे गए संविधान के कारण ही संभव हो पाया है।
बैठक में करमजीत सिंह खानपुर सर्किल अध्यक्ष, हाकम सिंह उपाध्यक्ष गांव जंडामंघौली, हरमिंदर बत्ता सचिव, कुलवंत सिंह सलेमपुर जट्टां कैशियर, अमरीक सिंह सचिव वाल्मीकि सभा घनौर, संजीव कुमार लाला, सुरेश कुमार बॉबी, सोनी देवी एमसी, शिंदर कौर, जसवीर कौर, नेहा रानी, प्रवीण रानी, नीलम देवी, किरण देवी, शरणजीत कौर, कृष्णा देवी, अन्नू, परमजीत कौर, शांति देवी, ज्योति, तारी देवी, मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।
———–