घोर-लापरवाही से दुखद हादसा, गुरुग्राम में खोदे गड्ढे में डूबने से तीन नौजवानों ने दम तोड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

माइनिंग के लिए खोदा गया था गड्ढा, झरने को देखने गए, एक नहाने उतारा, उसे बचाने के चक्कर में 2 और डूब गए

हरियाणा, 10 जुलाई। यहां गुरुग्राम में माइनिंग के लिए खोदे गए गहरे गड्‌ढे में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों अरावली की पहाड़ियों में झरना देखने गए थे। इसी दौरान एक युवक नहाने के लिए गड्‌ढे में उतर गया। वह डूबने लगा तो दोनों युवक उसे बचाने लगे, लेकिन पैर फिसलने से वे भी गड्‌ढे में गिर गए। तीनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

जानकारी के मुताबिक मृतक सुरजीत, आशीष और देवेंद्र थे। युवक उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थे। मरने वाले तीनों युवक भोंडसी में किराए पर रहते थे। बताते हैं कि अरावली की पहाड़ियों में माइनिंग की वजह से 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बना था। गुरुवार दोपहर वे पहाड़ी की तरफ झरना देखने गए थे। इसी दौरान एक युवक नहाने के लिए उतर गया। वह डूबने लगा तो बाकी दोनों युवक भी उसे बचाने लगे, लेकिन पैर फिसलने से वे भी गड्‌ढे में गिर गए।

————

Leave a Comment