बढ़ा खतरा : चंडीगढ़ में सुखना लेक का जलस्तर खतरे का निशान पार करने की आशंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा, खोलने पड़ सकते हैं इस झील के फ्लग-गेट

चंडीगढ़, 10 जुलाई। ट्राई-सिटी में बुधवार रात से वीरवार तक लगातार बारिश ने बाढ़ का खतरा बना है। मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच, सुखना लेक का जलस्तर तेजी से बढ़कर 1161 फीट तक पहुंच गया.

यहां गौरतलब है कि इस झील के फ्लड गेट 1163 फीट पर खोले जाते हैं। यदि बारिश इसी तरह जारी रही और जलस्तर दो फीट और बढ़ा तो प्रशासन को देर-सबेर फ्लड गेट खोलने पड़ सकते हैं। ऐसे में वहां पुलिस-प्रशासन भी निगरानी कर रहा है। इस साल एक जून से अब तक 322.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो सामान्य से 48.2 प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मानसून काफी सक्रिय है और आने वाले दिनों में और तेज बारिश की संभावना बनी है।

बारिश और संभावित जलभराव को देखते हुए नगर निगम और यूटी प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा है। खासतौर पर निचले इलाकों में विशेष निगरानी रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

———

 

Leave a Comment