सभी राज्यों के लिए तैयार हो रही नई पॉलिसी, मकसद शूटिंग से मशहूर हो सकें पर्यटन स्थल
चंडीगढ़, 10 जुलाई। यूटी प्रशासन फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार की फिल्म पॉलिसी को संशोधित रूप में अपनाने की तैयारी में है। यह पॉलिसी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तैयार की जा रही है। जिसे चंडीगढ़ प्रशासन अपने हिसाब से कुछ बदलावों के साथ लागू करेगा।
जानकारी के मुताबिक अभी शहर में किसी भी फिल्म की शूटिंग की परमिशन सात दिन में मिल जाती है। अब इसे और आसान करने की तैयारी है, इसके साथ सिंगल विंडो सिस्टम भी तेज किया जाएगा। गौरतलब है कि श्रीनगर में देशभर के सभी पर्यटन सचिवों की बैठक में फिल्म निर्माण के लिए उपलब्ध अवसर और नीतियों की जानकारी दी गई। मसलन, 3-इडियट्स फिल्म आने से पहले लद्दाख के पैंगोंग लेक के बारे में कम लोग ही जानते थे। फिल्म चलने के बाद वह अब देश का बड़ा पर्यटन स्थल बन चुका है।
इसी नजरिए से केंद्र सरकार की कोशिश है कि पर्यटन स्थलों पर ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो, ताकि वे लोकप्रिय हो सकें।
बैठक में बताया कि केंद्र सरकार सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एक फिल्म गाइडलाइंस बना रही है। उम्मीद है कि अगले 3 महीने में ड्राफ्ट जारी हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार केंद्र की फिल्म पॉलिसी में प्रोत्साहन राशि देने का भी जिक्र है, ताकि ज्यादा से ज्यादा निर्माता आकर्षित हो सके।
———–