पंजाब 10 जुलाई। जम्मू-कश्मीर से पंजाब के पठानकोट की तरफ आ रही एक मालगाड़ी गुरुवार सुबह माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे में ट्रेन का इंजन और तीन डिब्बे पटरी से उतरे (डिरेल) हैं। गनीमत यह रही कि यह एक मालवाहक ट्रेन थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे की मिट्टी और पत्थर खिसक गए हैं, जिससे यह रेल लाइन हल्की क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी कारण ट्रेन का संतुलन बिगड़ा और वह पटरी से उतर गई। इसके कारण मालवा एक्सप्रेस, सर्वोदय एक्सप्रेस जैसी 4 सवारी गाड़ियां भी रास्ते में फंसी हुई हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि आज शाम तक ट्रैक को ठीक कर चालू कर दिया जाएगा।
धीरे-धीरे निकाली जा रहीं ट्रेनें
हादसे के कारण रूट बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस रूट पर चलने वाली कई बड़ी ट्रेनें लेट हो गई हैं। फिलहाल जम्मू-पठानकोट रेल मार्ग पर एकतरफा यातायात जारी है। वहीं से धीरे-धीरे ट्रेनों को निकाला जा रहा है, लेकिन अधिकतर ट्रेनें समय से लेट हो गई हैं।
ये ट्रेनें लेट हो चुकीं
ट्रैक प्रभावित होने से श्री माता वैष्णो देवी से गाजीपुर जाने वाली ट्रेन लेट हो गई। यह ट्रेन 4 घंटे से बुद्धि रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। वहीं, जम्मू तवी से वाराणसी जाने वाली ट्रेन छन्न रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे से खड़ी है। इनके अलावा, मालवा एक्सप्रेस ट्रेन लेट है। इसे जम्मू के ही विजयपुर स्टेशन पर खड़ा किया गया है। वहीं, सर्वोदय एक्सप्रेस भी जम्मू स्टेशन पर खड़ी है। इन ट्रेनों को अब तक आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिली है। बता दें कि इन ट्रेनों से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। ट्रेन लेट रहने से लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।