आरोप, महिला कांस्टेबल ने नर्स को जड़ा थप्पड़, स्कूटी जब्त कर ली
चंडीगढ़, 10 जुलाई। यहां सैक्टर-38 ए में लगाए पुलिस नाके पर स्कूटी सवार युवतियों और पुलिस कर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई। इसी बीच महिला पुलिस कर्मी पर नर्स ने थप्पड़ जड़ने आरोप लगाया।
बताते हैं कि इसके बाद नर्स भी महिला पुलिसकर्मी से भिड़ गई। दरअसल सैक्टर-39 थाने की पुलिस वहां नाके पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच सैक्टर-38 ए में रहने वाली तीन युवतियां स्कूटी पर आईं तो नाके पर रोका गया। पुलिस ने उनकी स्कूटी जब्त कर ली। जिससे युवतियां भड़ककर बहस करने लगीं। महिला सिपाही ने बात करते करते ड्यूटी पर जा रही एक नर्स युवती को थप्पड़ जड़ दिया। पीड़ित नर्स ने आरोप लगाया महिला सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मारा और एक पुलिसकर्मी ने उनका मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया। पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में थे।
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसी दौरान युवतियों के परिजन भी नाके पर पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के साथ झगड़ा करने लगे। वहीं, पुलिस का कहना है कि इन युवतियों के पिता ने शराब पी रखी थी। जब पुलिस ने कहा कि उनके पिता ने शराब पी रखी है तो बहस बढ़ गई। हालांकि सेक्टर 39 थाने के एसएचओ चिरंजीलाल ने दावा कि दोनों पक्षों में केवल बहस हुई थी। इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली।