गेमिंग जोन के बाहुबलियों ने कमाई के लिए जिंदगीया लगाई दांव पर ,NHAI विभागीय अधिकारी भी दे रहे साथ

गेमिंग जोन के बाहुबलियों ने कमाई के लिए जिंदगीया लगाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 09 जुलाई : साउथर्न बाईपास पर नए खुले जैप गेमिंग जोन द्वारा अपनी कमाई के चककर में लाखो राहगीरों की जान दांव पर लगाने की चर्चाएं लगातार तूल पकड़ रही है बड़ी बात यह है की है विभाग द्वारा भी उक्त कम्पनी के प्रमोटरों पर कार्यवाही की बजाए नजर अंदाज कर उनका साथ देती नजर आ रही है।
गौरतलब है की जैप गेमिंग जोन के बाहुबलियों ने सॉउथर्न बाईपास पर एंटरटेनमेंट के लिए गेमिंग जोन खोला है। जिसे लेकर युवा और बच्चों में क्रेस बरकरार है लेकिन इसे खोलने के लिए प्रमोटरों द्वारा नैशनल हाइवे की गाइड लाइंस की अनदेखी की गई है जिस के चलते लाखो लोगों की जिंदगी दांव पर लगी प्रतीत हो रही है और राहगीरों पर हर समय खतरा मंडरा रहा है।
एक्सपर्ट्स की माने तो नैशनल हाइवे से किसी भी कॉमर्शियल एवं रेजिडेंशल परिसर को सीधे रास्ता नहीं दिया जा सकता उसके लिए हाइवे की गाइड लाइंस अनुसार सर्विस लाइन बना कर ही रास्ता दिया जा सकता है। क्योकि हाइवे पर तेज ट्रैफिक चलने के कारण अचानक ब्रेक लगाने और टर्न लेने से सामने और पीछे से आने वाले ट्रैफिक को गलती लग सकती है और कोई बड़ा हादसा एवं घटना घट सकती है। ऐसे में जैप गेमिंग जोन की मैनेजमेंट का हाइवे से अपने परिसर में सीधी एंट्री करवाना किसी बड़े हादसे को निमंत्रण से कम नहीं है उधर जैप गेमिंग के शुरू होने के 20 दिन बाद भी नैशनल हाइवे अधिकारीयों का इसकी जानकारी ना होने की बात कहना कई तरह की चर्चाओं को जन्म देता है। अब देखना होगा की हाइवे अधिकारी एवं जैप गेमिंग मैनेजमेंट समय रहते नियमों की पालना करते है या कोई बड़ा हादसा होने की बाद नींद से जागेंगे।

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

हरभजन सिंह ईटीओ, डाॅ. रवजोत सिंह और महिंदर भगत ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की पंजाब सरकार शोक संतप्त परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: हरभजन सिंह ईटीओ

चंडीगढ़ पुलिस ने वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में पंजाब अनुसूचित जाति आयोग को रिपोर्ट सौंपी चेयरपर्सन जसवीर सिंह गढ़ी ने पुलिस को ललिता कुमारी बनाम यूपी सरकार के फैसले के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।