महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में उमड़ेगा जनसमूह: रणबीर गंगवा

हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा
हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने लिया जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा

चंडीगढ़, 9 जुलाई– हरियाणा के लोक निर्माण तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा बुधवार को भिवानी पहुंचे। उन्होंने 13 जुलाई को आयोजित होने वाले महाराजा श्री दक्ष प्रजापति प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह लेकर लोक निर्माण विश्राम गृ़ह में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों की समीक्षा की। वहीं दूसरी ओर उन्होंने भीम स्टेडियम में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री गंगवा ने उपायुक्त साहिल गुप्ता से जयंती समारोह की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने पंडाल, मुख्य मंच के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति को लेकर भी मंच बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में पहुंचने के दौरान लोगों को किसी प्रकार से परेशानी न हो, इसके लिए भीम स्टेडियम में दो तरफ रास्ते दिए जाएं। उपायुक्त ने मंत्री को बताया कि बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। यातायात पुलिस को भी इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।

तैयारियों का जायजा लेने के बाद श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि श्री दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। प्रदेशभर से भारी संख्या में लोग जयंती समारोह में शामिल होकर महाराजा श्री दक्ष प्रजापति को नमन करेंगे।

Leave a Comment