सी.एम.आर. डिलीवरी में डिफाल्ट के लिए वन टाईम सैटलमेंट योजना पर किया जा रहा काम – राज्य मंत्री राजेश नागर

सी.एम.आर. डिलीवरी में डिफाल्ट के लिए वन टाईम सैटलमेंट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सी.एम.आर. डिलीवरी में डिफाल्ट के लिए वन टाईम सैटलमेंट योजना पर किया जा रहा काम – राज्य मंत्री राजेश नागर

 

राज्य मंत्री ने राईस मिलर्स एसोसिएशन के साथ की बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

चण्डीगढ़, 9 जुलाई – हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने कहा कि गतवर्षों में जिन राईस मिलर्स द्वारा सी.एम.आर. डिलीवरी में डिफॉल्ट किया था तथा उन राईस मिलर्स की ओर राज्य सरकार की राशि बकाया है उनके लिए वन टाईम सेटलमेंट (एक मुश्त निपटान) योजना पर काम किया जा रहा है।

श्री राजेश नागर आज राईस मिलर्स एसोसिएशन के साथ इस विषय पर हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिन राईस मिलर्स द्वारा, विभाग की तय अंतिम तिथि तक भारतीय खाद्य निगम को सी.एम.आर. डिलीवरी पूर्ण कर दी गई थी, उन्हें विभाग द्वारा बोनस जारी कर दिया गया है।

विभागों मे उपयोग होने वाले फोटोस्टेट पेपर को मुद्रण विभाग द्वारा दिया जाएगा

मुद्रण एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री श्री राजेश नागर ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में उपयोग होने वाले फोटोस्टेट पेपर को मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग द्वारा दिया जाएगा। इससे न केवल सरकार के खर्चे में कमी आएगी बल्कि समय की बचत भी होगी। इसके अलावा, विभागों के कार्यों में पारदर्शिता भी आएगी।

मुद्रण के लिए नई तकनीक की मशीनों का किया जाए प्रयोग

उन्होंने मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में जहां भी विभाग की जमीन है उसको चिन्हित कर एक योजना तैयार की जाए। ताकि चिन्हित जमीन को उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि मुद्रण के लिए नई तकनीक की मशीनों का प्रयोग किया जाए।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समालखा के साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में की शिरकत एमएसएमई से ही आत्मनिर्भर अभियान को मिलेगी गति, युवा उद्यमी ही लिख सकते हैं विकसित भारत–विकसित हरियाणा की कहानी : नायब सिंह सैनी रोजगार उपलब्ध करवाने में लघु उद्योगों की बड़ी भूमिका : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समालखा के साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में की शिरकत एमएसएमई से ही आत्मनिर्भर अभियान को मिलेगी गति, युवा उद्यमी ही लिख सकते हैं विकसित भारत–विकसित हरियाणा की कहानी : नायब सिंह सैनी रोजगार उपलब्ध करवाने में लघु उद्योगों की बड़ी भूमिका : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

लुधियाना के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बाढ़ राहत के लिए 31.53 लाख रुपये दान किए • शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान के लिए ईएम बैंस को चेक भेंट किए • शिक्षकों का यह कार्य कक्षा की दीवारों से परे समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है: हरजोत सिंह बैंस