-सवा दो घंटे प्रदर्शनकारी सडक़ पर अड़े रहे, पुलिस के आश्वासन के बाद खुला जाम
जीरकपुर 08 July : शनिवार रात से सोही टावर के पास किराऐ के मकान में रहने वाले 14 वर्षीय लापता हुए बच्चे का चार दिन बाद भी सुराग ना मिलने के कारण लापता बच्चे के परिजन व स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग पर धरना लगा दिया। भडक़े स्थानीय लोगों ने बलटाना जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया। लापता बच्चे रोशन के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को शिकायत देने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई। वहीं, भडक़ी भीड़ के मुख्य मार्ग बंद करने के बाद कई किलोमीटर तंग लंबा जाम लग गया। भीड़ को उग्र होते देख बलटान चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह व जीरकपुर थाने के एसएचओ सतिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पार्टी ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन लापता बच्चे के परिजनों व स्थानीय लोगों की मांग थी कि पहले उनके बेटे की तलाश की जाए अन्यथा वह सडक़ पर प्रदर्शन करेंगे। करीब सवा दो घंटे प्रदर्शनकारियों ने सडक़ बंद रखी जिसके बाद पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खुलवा दिया गया।

दरअसल, सोही टावर के नजदीक किराए के मकान में रहता एक 14 वर्षीय शनिवार शाम से घर से लापता है जो रात भर घर नहीं लौटा तो बच्चे के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी थी। बच्चे प्रिंस के पिता कल्लू राम की शिकायत के आधार पर बच्चे की तलाश की जा रही थी। इस मामलें में चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने लापता बच्चे के पिता को बताया था की शाम के समय पांच बच्चे फर्नीचर मार्किट से घूमते हुए फ्लाइओवर की तरफ आए जो सीसीटीवी में दिखाई दे रहे है। जिसके कुछ मिनटों बाद चार बच्चे वापिस जाते हुए दिखाई दे रहे है और पांचवा बच्चा रौशन (14) आगे के एरिया ढकोली की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है। आगे सीसीटीवी बंद होने की वजह से वह आगे कहीं जाते हुए दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने कहा था कि आसपास सभी सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गुरद्वारे मंदिर हर जगह उसकी तलाश की जा रही है। चौकी इंचार्ज द्वारा बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल भी की जा चुकी है।
लापता बच्चे को आज वैन में देखकर हुआ हंगामा
लापता रौशन प्रवासी परिवार से संबंध रखता है। रोड जाम करने परिवार व स्थानीय लोगों का आरोप है कि आज कुछ लोगों ने वैन देखी जिसमें रौशन के साथ अन्य पांच बच्चे भी मौजूद थे। लेकिन जब तक वह वैन का पता करते वह निकल गई। वहीं उनका आरोप है कि इसी गांव के अन्य पांच बच्चे भी गायब हैं। लेकिन पुलिस उनकी जांच कर रही है।
कोट्स
शनिवार का बच्चा लापता है। वह खुद घर से गया है। परिवार को वैन पर शक है कि कुछ बच्चे लेकर जा रहा है। जिसे वेरिफाई किया जा रहा है।
गुरप्रीत सिंह, चौकी इंचार्ज बलटाना