सुचारू रूप से  हुई सैकण्डरी की हिन्दी विषय की परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष डॉ० पवन कुमार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

–        अनुचित साधन प्रयोग के 14 मामले दर्ज

चंडीगढ़ , 07 जुलाई– हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सैकण्डरी की हिन्दी विषय की परीक्षा में कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन प्रयोग के 14 मामले दर्ज किए गए, शेष परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० पवन कुमार ने बताया कि उनके उडऩदस्ते द्वारा जिला-सिरसा के परीक्षा केन्द्र आर.एस.डी.व.मा.वि., सांगवान चौक डबवाली रोड सिरसा-14(बी-1) के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा नकल रहित व सुव्यवस्थित संचालित हो रही थी।

उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला-करनाल के परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि., करनाल-10 का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शान्तिपूर्वक संचालित हो रही थी। इसके अतिरिक्त उनके उडऩदस्ते द्वारा जिला-पानीपत के एस.डी.क.व.मा.वि., पानीपत-22(बी-1) परीक्षा केन्द्र का भी निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान नकल का 01 केस दर्ज किया गया।

बोर्ड सचिव डॉ० मुनीश नागपाल, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला-नूंह के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई। छानबीन के दौरान अनुचित साधन सामग्री का प्रयोग कर रहे13 परीक्षार्थियों के विरूद्ध नकल के मामले दर्ज किए गए। प्रदेशभर में परीक्षा नकल रहित शान्तिपूर्वक संचालित हुई। आज संचालित हुई सैकेण्डरी की हिन्दी विषय की परीक्षा में प्रदेशभर के 25 परीक्षा केन्द्रों पर 3,307 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।

Leave a Comment