Listen to this article

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीपअग्रवाल, एलआर मित्तल, अनिल मित्तल की अध्यक्षता में यह समारोह कराया गया। संकीर्तन से पहले पंडित राज तिवारी द्वारा मंत्रोचारण से बाबा श्याम का पूजन किया गया। संकीर्तन में विक्की अग्रवाल परिवार ने बाबा का देशी-विदेशी फूलों से आलौकिक श्रंगार किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। संकीर्तन में अदिति पराशर दिल्ली वालों द्वारा बाबा का गुणगान किया गया।